सर्किल रेट मामला :प्राधिकरण, नगर निगम और सर्किल रेट ने की ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्दशा :सुमित ह्रदेश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) हल्द्वानी में नगर निगम से जुड़े ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोगों ने आज सड़क में जुलूस प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय जनता के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक सुर में प्राधिकरण और बढ़ाएं हुए सर्किल रेट का विरोध करते हुए राज्य सरकार और मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियो का कहना था कि इस सरकार ने न सिर्फ टैक्स को बढ़ाया है। सर्किल रेट की वजह से आम आदमी का जमीन खरीद कर घर बनाने का सपना चूर-चूर हो चुका है। हल्द्वानी शहर में 300 गुना सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। जो कि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। निगम इसके अलावा नगर निगम में शामिल गांव के ऊपर प्राधिकरण है जो कि अब किसी किसान की गौशाला बनने में भी उसका उत्पीड़न करने में जुटे हुए हैं। लिहाजा सरकार ने अगर जल्द इन काले कानूनों को वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बयान- महेश शर्मा, स्थानीय

बयान- सुमित हृदेश, स्थानीय

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page