शिक्षा से ही सभ्य राष्ट्र का निर्माण होता है, देश तरक्की की राह पर चलता है : ज़िलाधिकारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news ) अगर इन्सान चाहे तो क्या कुछ नही कर सकता..जज़्बा हो तो हर असम्भव कार्य, सम्भव हो सकता है. बस..ज़रूरत है तो सिर्फ जज़्बे की..कुछ ऐसा ही मानना है नैनीताल ज़िले के जिलाधिकारी सविन बंसल का…


ज़िलाधिकारी का कहना है कि शिक्षा किसी भी देश की  उन्नती उस देश का पहला कदम होता है जो राष्ट्र की आधारशिला रखती है..  शिक्षा ना सिर्फ व्यक्ति के विकास का माध्यम है.इसके साथ ही  शिक्षा ही एक विचारशील समुन्नत सांस्कृतिक और एक सभ्य राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है .शिक्षा बिना सब अधूरा सा लगता है शिक्षा ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करती है
अगर बात करें ज़िलाधिकारी सविन बंसल की तो उन्होनें एक साल के कम वक्त ज़िले में स्वास्थ के साथ-साथ शिक्षा को भी बहुत तरजीह दी है.

इसके साथ ही नैनीताल ज़िले के शहरों के साथ दूर-दराज़ और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में चल रहे शासकीय  विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा दिया और वहां   मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया..उनके प्रयासों से सभी सरकारी विद्यालयों मे जो अभूतपूर्व परिवर्तन हुये उसका नतीजा यह रहा है कि इन विद्यालयों मे पढने वाले बच्चों मे शिक्षा के प्रति रूचि बडी और विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या मे इजाफा हुआ। ज़िलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासोें से जिले के विद्यालयों मे ग्लोब, एटलस, डिक्शनरी क्रय की गई।

प्रत्येक विद्यालयोें मे महापुरूषों की जीवनियां की पुस्तकों का बच्चे रूचि के साथ अध्ययन कर रहे हे। इससे बच्चोे मे नेतृत्व एवं राष्ट्रीय मूल्यों का विकास सम्भव है। ज़िलाधिकारी के प्रयासों से जनपद के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों मे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जानेे हेतु प्रत्येक कक्षा-कक्ष मे न्यूनतम 10 वाट के दो एलईडी भी लगाये गये है। इसके साथ ही ज़िलाधिकारी सविन बंसल का मानना है कि बच्चों के शारीरिक विकास के लिए अध्ययन के साथ खेल भी जरूरी है। जनपद के विद्यालयोें मे खेल मैदानोें का विकास किया गया है तथा खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है।

स्कूलोें मे निशुल्क गणवेश, मध्याहन भोजन गतिविधि शिक्षण खेल सामग्री निशुल्क पुस्तकें, पर्याप्त फर्नीचर, अनुभवी शिक्षक, पुस्तकालय जैसी जानकारियां विद्यालय की दीवारों पर सूचना प्रधान पेंटिग्स के माध्यम से दी जा रही है। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन मे ई-लर्निंग कक्षाओं के संचालन के लिए डीएम कैम्प हल्द्वानी में ई-लर्निग स्टूडियो की स्थापना की गई है। इस स्टूडियों में अनुभवी अध्यापकों द्वारा ई कंटैंन्ट तैयार किया जा रहा है। समग्र शिक्षा विद्यालय अनुदान मद से जिले 75 विद्यालयो द्वारा ई-लर्निंग हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी क्रय कर लिये गये है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page