शहर में दिख रहा है, लॉक डाउन का पूरा असर..देखे विडियो

हल्द्वानी (GKM news ) सरकार द्वारा किए गए 2 दिन के लॉक डाउन का हल्द्वानी में भी पूरा असर देखने को मिल रहा है.
केवल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद रहा प्रशासन ने हल्द्वानी में आठ माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए हैं इसके अलावा शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है.
लोगों को जागरूक करने के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। एसडीएम विवेक राय का कहना है कि लोग पहले से लॉक डाउन की डिमांड कर रहे थे लिहाजा हर कोई सहयोग कर रहा है आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोला गया है कोरोनावायरस से इस जंग में लोगों का साथ प्रशासन को भरपूर मिल रहा है।
बयान – विवेक राय, एसडीएम हल्द्वानी


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




सनसनी: सड़क किनारे खड़ी यूपी नंबर पिकअप में मिले दो शव..
Video_पंगोट की गहरी खाई में गिरे भुवन को SDRF ने निकाला_लेकिन जान नहीं बच पाई..
सड़कों पर उतरे PWD कर्मचारी_ आखिर क्यों जलाई शासनादेश की होली..
मोर्चरी – कोई भूतिया जगह नहीं, पोस्टमार्टम को लेकर फैली भ्रांतियाँ: सच जानना ज़रूरी
स्कूल बंद करना समाधान नहीं, बाघ के आतंक से मुक्ति के लिए ठोस प्लान चाहिए – पनेरू