वनकर्मी का खौफनाक चेहरा आया सामने, 12 साल के बच्चे पर चलाई गोली,घायल….

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर गदरपुर (GKM न्यूज़ विकास वर्मा ) ऊधमसिंहनगर के गदरपुर में उस समय सनसनी फैल गयी जब वन कर्मियों ने शादी समारोह से लौट रहे एक मासूम पर गोली चला दी। गोली लगने से 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को आनन फानन में  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां अभी बच्चे का इलाज चल रहा है। पीड़ित बच्चे के परिवार ने तहरीर देकर आरोपियो के विरुद्ध करवाही करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के गूलरभोज के भोर जलाशय में एक बार फिर से वन विभाग ने किसी निर्दोष को अपना निशाना बनाया है। इससे 6 माह पूर्व वन कर्मियों ने एक निर्दोष पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गयी थी। गदरपुर के गूलरभोज जलाशय में वन कर्मियों द्वारा देर रात को 12 साल के बच्चे के ऊपर गोली चला दी जिससे मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है।    मासूम बच्चा गुलरभोज जलाशय के उस पार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया था तो वही देर रात नांव से परिवार के साथ लौट रहा था कि 12 साल के मासूम बच्चे पर वनकर्मियों ने गोली चला दी जो गोली मासूम बच्चे के कमर में जा लगी.

जिससे मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे को आनन फानन में अस्पताल ले गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर करवाही की मांग की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बयान- पीड़ित बच्चा के पिता बयान- डॉ० जगदीश चंद्र — एएसपी, काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page