लुट गई आबरू, ब्लैक मेलिग भी हुई, पिता का आरोप मंत्री जी का दबाव, कप्तान बोले होगी जांच।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती का यौन शोषण कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है, यही नहीं पीड़ित युवती के पिता ने भाजपा के एक दर्जाधारी मंत्री पर आरोपी युवकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपियों ने न सिर्फ उनकी बेटी का यौन शोषण किया बल्कि उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल भी किया है। वहीं पूरे मामले में एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, जैसे भी तथ्य सामने आएंगे तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजेगी। वही पीड़िता के वालिद के अनुसार उनके छेत्र के तीन लड़के है जिन्हें वो पहचानते है, जिनहुने उनकी बेटी के साथ रेप किया है, और उसका वीडियो भी बना लिया है, और उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहे है। साथ ही लड़की के पिता ने वर्तमान सरकार में दर्जा धारी राज्य मंत्री पर भी गम्भीर आरोप लगाया है,

लड़की के पिता की माने जो उन्हने मीडिया के बयान में साफ साफ आरोपियों की सरपरपस्ति करने का इल्जाम लगाते हुए दर्जा धारी मंत्री का नाम भी ले रहे है जिसे आप वीडियो में देख और सुन सकते है। इस आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस ही बता पाएगी, साथ ही जब मामला सत्ता पक्ष के दर्जा धारी मंत्री से जुड़ा हो ,तो जाहिर है पुलिस पर दबाव भी माना जा सकता है, क्योंकि सम्बंधित थाने के बारे में चर्चाएं आम है कि मंत्री जी की इजाजत के बिना पत्ता भी नही हिल सकता, लेकिन यह भी सही है कि ऐसी चर्चा के सर पैर नही होते,

पर आज एक बाप अपनी बेटी की इज्जत आबरू के लिये पुलिस कप्तान की चौखट खटखटा कर इंसाफ की गुहार लगाई है, अब देखना यह होगा कि निर्भया को मरने के 12 साल बाद इंसाफ मिला था, जिसे नैशनल मीडिया ने तूल दिया था। क्या अब छोटे से राज्य के छोटे से शहर की मासूम बच्ची को इंसाफ मिलेगा, जिसकी अस्मत बार बार लूटी गई,

और उस लूटी हुई किस्मत की और रुसवाई न हो , जिसकी दरकार एक बूढ़ा बाप कर रहा है, उसे इंसाफ मिलेगा या फिर मंत्री जी के दबाव में किसी बन्द कमरे में डरा धमका कर एक बार फिर लूटी हुई आबरू का समझौता कर लिया जाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा।

बयान- पीड़िता के पिता

बयान- पीड़ित पिता बयान सुनील कुमार मीणा एसएसपी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page