लगातार बढ़ रहे हैं, गुलदार के हमलें, आसपास के गांवों में बढ़ रही दहशत….

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर (GKM न्यूज़ मौं. उस्मान ) कॉर्बेट के आसपास के गांवों में गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं। जबकि पहाड़ो से अलग इस क्षेत्र में इनके लिए काफी शिकार मौजूद है। इसका एक बहुत बड़ा कॉर्बेट और उसके आसपास के वन क्षेत्रों में बाघो का बढ़ना भी माना जा रहा है। वन्यजीवों के जानकारो की माने तो गुलदार वैसे भी आबादी के करीब रहते आये हैं। यह आसान शिकार की तलाश में रहता है। खासकर सर्दियों में मानव-वन्यजीव की घटनाएं अधिक होती हैं। जिसका एक बड़ा कारण गुलदार है । ऐसे में लोगो को आजकल सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

बयान- राहुल (निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page