राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का प्रदर्शन,पुरानी पेंशन योजना को बहाल की मांग…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर खटीमा (GKM न्यूज़) उत्तराखण्ड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले सीमान्त विकास खण्ड खटीमा के शिक्षको ने खटीमा के बीआरसी कार्यालय परिसर में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।वही आंदोलित शिक्षकों ने बताया कि वह साल 2006 से उत्तराखण्ड राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलनरत है। इस मामले को लेकर पूर्व में अखिल भारतीय शिक्षक संघ के साथ देश के अनेको राज्यो के शिक्षकों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद सरकारों की नींद अभी तक नही टूटी है।

इसलिए राज्य सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर के ब्लॉक स्तर पर 23 से 30 नवम्बर तक आंदोलन शुरू कर दिया है। उसके बाद जिला स्तर पर 14 से 21 दिसम्बर, राज्य स्तर पर 17 से 22 फरवरी व राष्ट्रीय स्तर पर पच्चीस राज्यो के शिक्षकों द्वारा 21 से 27 फरवरी 2020 तक आंदोलन किये जाने की योजना बनाई है। वही उनकी प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए, छटे केंद्रीय वेतन आयोग में संशोधन कर 1 जनवरी 2016 से सारे देश के प्राथमिक शिक्षकों में समान रूप से लागू किया जाए देश के सभी राज्यो में अनुबंधित शिक्षकों को समायोजित कर समान वेतन दिया जाए,राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विरोधी प्रावधानों को हटा प्राथमिक शिक्षा को सदृढ़ किया जाए व शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने से पूर्व आयोजित की जाए।

यदि उनकी इन सभी मांगो पर केंद्र व राज्य सरकारें गौर नही करती है तो राष्ट्रीय स्तर पर संसद के सामने भी क्रमिक अनशन किया जाएगा। लेकिन अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मांगे के पूरा ना होने तक आंदोलन को अनवरत जारी रखा जाएगा।

बयान दीपक फर्त्याल, नेता, प्राथमिक शिक्षक संघ खटीमा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page