राजपाल का माफीनामा, फिर भी मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने में सक्रिय लाबी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून, (GKM news) उत्तराखंड के सियासी गलियारों में इन दिनों रस्साकशी का आलम कुछ ज्यादा ही महसूस हो रहा है, पर्दे के पीछे भी निराले खेल चालू है, मुख्यमंत्री पर सीधे वार की कोई हिम्मत तो जुटाने से रहा, लेकिन कुछ भटकती आत्माए रस्सी को साँप बनाने में लगे पड़े है।
इसी कड़ी में एक कड़ी और जुड़ गई राजपाल सिंह के नाम की, जो प्रशासनिक व्यवस्थाओं से पीड़ित था, और कुनठा में ही उसने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अनाप शाप लिख दिया,
जिसे पुलिस ने सज्ञान लेते हुए उसे थाने बुला कर जानकारी मांगी, तो खुद राजपाल ने अपनी गलती को मानते हुए अपनी पीड़ा और माफी नामा पुलिस को लिखित दे दिया।
उस वक्त पुलिस ने राजपाल को छोड़ दिया, लेकिन माफी नामे के बाद राजपाल ने फिर मुख्यमंत्री के नाम फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी, जिसके उपरांत स्थानीय बीजेपी नेता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
पुलिस को अपनी कार्यवाही करनी पड़ी, आप खुद पड़े की क्या लिखा राजपाल ने अपने माफी नामे में।
खुद ही समझ जाएंगे कि खेल कुछ और है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page