रशियन परिवार के पहुंचने से मचा हड़कंप..देखे वीडियोंं……

ख़बर शेयर करें

खटीमा उधमसिंह नगर (GKM news ) – रशियन दम्पत्ति के बच्चो सहित खटीमा निवासी अपने दोस्त के घर पहुँचने से मचा हड़कंप,सूचना मिलने पर एलआईयू कर्मियों ने विदेशी नागरिक को परिवार सहित थाने बुलवा स्वास्थ्य विभाग से करवाई कोरोना की स्क्रीनिंग, साथ ही रशियन परिवार से भारत आने सहित दस्तावेजो की भी की गई जांच, भारत मे इन दिनों जानलेवा कोरोना वायरस का कहर आमजन के सिर चढ़ कर बोल रहा है। भारत सरकार ने अग्रिम आदेशो तक जंहा विदेशियों के भारत मे प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वही सीमान्त खटीमा में रशियन दम्पत्ति के बच्चो सहित अपने मित्र दीपेश खड़का के घर ऊंची महुवट पहुँचने पर हड़कंप मच गया। कोरोना की आशंका के मद्देनजर स्थानीय एलआईयू यूनिट ने विदेशी दम्पत्ति को परिवार सहित कोतवाली खटीमा बुलवा स्वाथ्य विभाग के कर्मियों के माध्यम से उनकी कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग कराई।। वही इस दौरान रशियन परिवार के दस्तावेजो की भी इस दौरान जांच की गई।वही गोवा में होटल में कार्यरत खटीमा निवासी दीपेश खड़का जंहा रशियन परिवार को अपने साथ उत्तराखण्ड घुमाने के लिए अपने घर लाया था

उसने बताया कि गोवा में नोकरी के दौरान उसकी रशियन निवासी एंटोन मकीप से दोस्ती हो गई थी। इसलिए वह उन्हें उत्तराखण्ड घुमाने के उद्देश्य से अपने मित्र एंटोन मकीप उसकी पत्नी स्वेपलाना व उनके दो बच्चे सीमेन व गुलादिम को लेकर बीते रोज खटीमा अपने घर ऊंची महुवट पहुँचा था। वही आज स्थानीय एलआईयू यूनिट को विदेशी मित्र के परिवार की जानकारी देने खटीमा कोतवाली पहुँचा है। वही दीपेश ने अपने विदेशी मित्र के परिवार के कोरोना संक्रमित होने से भी इंकार करते हुए कहा कि वह दो माह से उनके साथ गोवा में रह रहा है।

वहीं विदेशी नागरिक व उसके परिवार सहित खटीमा निवासी दीपेश की कोरोना स्क्रीनिंग करने वाले खटीमा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मनोज पांडे ने बताया कि कोरोना को लेकर की गई प्रारंभिक स्क्रीनिंग में सभी लोग सही पाए गए है। उनमें कोरोना के लक्षण फिलहाल नही पाए गए है।

वही हम आपको बता दे कि रशियन नागरिक जंहा 9 नवम्बर से भारत के गोवा में रह रहा है वही भारत भृमण को वीजा के तहत भारत भृमण को परिवार सहित आया था। फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए विदेशी नागरिक के परिवार सहित खटीमा पहुँचने पर एलआईयू,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है।

बयान1- दीपेश खड़का, रशियन दम्पत्ति का भारतीय मित्र।

बयान 2- मनोज पांडे, चिकित्सक,नागरिक अस्पताल खटीमा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page