यात्रियों की सुविधा हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा शुरू किया गया _SANYATRA मोबाईल_एप
।
उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध चार धामों में से एक भगवान आशुतोष के 11 वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के कपाट विधि विधान से कल दिनांक 09.05.2019 को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस भी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु SANYATRA एप जारी किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप को श्रद्धालु/यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस एप को निम्न लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है:-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.trihari.pranavi.sanyatra
इस एप के माध्यम से यात्रियों को निम्न सुविधायें प्राप्त होंगी:-
1 यूजर को एप इंस्टाल करने के उपरान्त अपने मोबाइल नम्बर व पासवर्ड के साथ लाॅगइन करना होगा।
2 यह एप जीपीएस एवं लोकेशन पर कार्य करेगा।
3 इस एप के माध्यम से यात्री को श्री केदारनाथ मन्दिर, यात्रा मार्ग, विभिन्न सुविधायें, घोड़े-खच्चर, डोली (डण्डी), कण्डी की दर, पुलिस सहायता केन्द्र, समस्त थाना-चौकियों, जनपद में स्थित पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
4 इस एप के माध्यम से यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं, जिन पर यात्रा प्रकोष्ठ के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही यात्री अपनी शिकायत को यात्रा प्रकोष्ठ में व्यवस्थित 9410303070 एवं डायल 112 पर काॅल कर सकते हैं।
6 इसके अतिरिक्त जनपद में आगमन करने वाले हर श्रद्धालु जिनके द्वारा अपना बायोमेट्रिक पंजीकरण कराया गया हो, के नम्बर बायोमैट्रिक केन्द्र ऋषिकेश और सोनप्रयाग से प्रतिदिन ईमेल से प्राप्त कर यात्रा सम्बन्धी अलर्ट SMS के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]