मातृ सदन ने एक बार फिर से गंगा के लिए की अनशन की घोषणा.. पहले भी तीन सन्त गंगा के लिए दे चुके हैं अपने प्राणों की आहुति..

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार ( GKM न्यूज़ रिज़वान अहमद ) गँगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन ने एक बार फिर से अनशन की घोषणा कर दी है मातृ सदन में गंगा की निर्मलता के लिए कई बार अनशन हो चुके हैं और अनशन करते हुए तीन संतों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी इसमें ज्ञान स्वरूप सानंद भी शामिल है मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया है कि गँगा से जुडी छह सूत्रीय माँगो को लेकर उनकी शिष्या साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर को आश्रम में ही अनशन शुरू करेंगी।

-मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद का कहना है कि स्वामी ज्ञान स्वरुप की अनशन के दौरान मृत्यु के बाद मातृ सदन के संत आत्मबोधानंद ने उनके अनशन को जारी रखा और 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर अपने अनशन को स्थगित कर दिया लेकिन उनकी अधिकांश माँगे आज तक पूरी नहीं हुई और उन्ही माँगो लेकर मातृ सदन की साध्वी 15 दिसंबर को अनशन शुरू करेगी स्वामी शिवानंद ने अपनी छह माँगे बताई है उत्तराखंड में गँगा नदी पर निर्माणधीन और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को तत्काल बंद करने हरिद्वार में गँगा नदी नदी में हो रहे खनन पर पूर्णतया रोक लगे गँगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रेशर बनाने और हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान को तुरंत हटाने की मांग प्रमुख है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पुलिस अधिकारी ने छात्र को जड़े थप्पड़_SSP का बड़ा एक्शन..Video

गंगा को लेकर मातृ सदन में कई अनशन हो चुके हैं और अनशन करते हुए तीन संतों ने अपना बलिदान भी दिया है मगर उसके बावजूद भी गंगा की अविरलता और निर्मलता की बातें करने वाली सरकार अब तक गंगा को पूरी तरह शुद्ध नहीं कर पाई है अब एक बार फिर मातृ सदन में शिवानंद की शिष्य साध्वी पद्मावती गंगा की अवतार और निर्माता के लिए अपना अनशन शुरू करेगी अब देखना होगा मातृ सदन में गंगा के लिए एक बार फिर से शुरू होने वाले अनशन पर सरकार कितना ध्यान देती है.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार और फेक न्यूज़ बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR..

बयान- स्वामी शिवानंद परमाध्यक्ष मातृ सदन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page