महाराष्ट्र की सियासी उथल-पुथल पर पूर्व मुख्यमन्त्री हरिश रावत का बयान..
नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ ) महाराष्ट्र में पल-पल बदल रहे सियासत के खेल पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि महाराष्ट्र में सौदेबाजी कर सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है, इससे जाहिर हो रहा है कि लोकतंत्र का स्तर किस कदर नीचे गिरता जा रहा है, हरीश रावत के मुताबिक इस पूरे खेल में राज्यपाल के पद का भी दुरुपयोग करने की पूरी कोशिश की गई है, और यह 100 फ़ीसदी सच है कि महाराष्ट्र में बनने वाली सरकार को केंद्र सरकार की शह पर सीबीआई प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स तय कर रहे हैं, क्योंकि शह और मात का खेल ईडी और आयकर विभाग को सामने रखकर खेला जा रहा है, लिहाजा यह राजनीति में गिरने का सबसे निम्नतम स्तर है।
हरीश रावत ने कहा कि राजनीति में सत्ता हासिल करने के लिए धूर्तता वाली चालें किस तरह से चली जाती हैं महाराष्ट्र में यही देखने को मिला, जो राजनीति का निकृष्ट स्तर है और अजीत पवार ने केंद्र सरकार के दबाव में राजनीति के अंदर सबसे निकृष्ट खेल खेला है, और अब सवाल शरद पवार की लीडरशिप पर उठने लाजमी हैं।
चुनावी बांड पर हरीश रावत ने बोला कि यह चुनावी बांड नहीं है, यह केवल इलेक्शन कमीशन के नियमों का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदलने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि कुछ विशेष ग्रुपों को पैसे का फायदा देकर उनसे कमीशन लिया जा रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार में दो तरह के भ्रष्टाचार चल रहे हैं एक तो गैरकानूनी और दूसरा कानूनी भ्रष्टाचार, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि कानूनी भ्रष्टाचार संविधान की आत्मा के साथ बलात्कार होने जैसा है।
बयान- हरीश रावत, राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]