मस्जिद के सामने नाला चोक,पार्षद भी लगा रहे गुहार।

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी, GKM news नगर निगम हल्द्वानी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह चुरा रहा है, और वार्ड के स्थानीय पार्षद भी साफ सफाई जाती तौर पर करवाने के बावजूद मस्जिद के सामने गन्दगी से बजबजाते नाले से हो रही परेशानी से निजात नही दिलवा पा रहे है।नाले से सड़ांध आने से जहाँ इलाकाई लोगो का सास लेना भी मोहाल हो रहा है, साथ ही तपती गर्मी में नगर निगम अपनी कारगुजारी से खतरनाक बीमारियों को दावत भी दे रहा है, रमजान के महीना चल रहा है और मस्जिद जाने वाले नमाजियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यु तो नगर निगम हल्द्वानी का करोड़ो का बजट जारी होता है, और उस बजट में अच्छी खासी रकम सफाई कारिंदों को उनके मेहनताने के तौर पर बाट भी दी जाती है।और यह रकम आम इंसान के जिरिये दिये हुए टैक्स से ही दी जाती है, इसके बावजूद भी साफ सफाई से लोग महरूम है, शायद नगर निगम के जिम्मेदार अफसरान की आदत सी ही बन गई है, की जब तक आवाम आजिज आकर, सड़के जाम न करे, ऑफीसर का घेराव न करे उनके कानों में जु रेंगने से रही।हालात का खुद ही अंदाजा लगा ले, की एक पार्षद खुद ही कितना लाचार नजर आ रहा है।अब हम सब करे इंतजार, कब रोजेदार जनता उतरेगी सड़को पर।Attachments area

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page