भीमताल बस हादसा : सीएम ने जताया गहरा दुःख,मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख ₹ मदद की घोषणा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को अपनी संवेदनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में लगे पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, और स्थानीय नागरिकों की सराहना की, जिन्होंने त्वरित रूप से रेस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि उन्हें उचित और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत और सहायता राशि की घोषणा की।

घटनाक्रम और रेस्क्यू कार्य
बुधवार को अपराह्न करीब 1:30 बजे भीमताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर एक रोडवेज बस (संख्या यूके 07 पीए 2822), जो पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी, आमडाली के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है।

अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों का हाल-चाल जानने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों के इलाज में त्वरित कार्रवाई करने के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने घायलों के परिजनों से मिलने और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

सरकार की राहत और सहायता राशि


मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की राहत राशि देने का आदेश दिया। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम से 5 लाख रुपये, सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख रुपये और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 3 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 15 से 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

एम्स से ट्रामा विशेषज्ञों की टीम पहुंची:
घायलों के बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश से एक विशेषज्ञ डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ की टीम हल्द्वानी भेजी गई है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी घायलों के इलाज में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं और कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मृतकों और घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाये और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page