ब्लड बैंक में भी चोरी, वीडियो फुटेज में चोर को पहचान कर पुलिस को करे सूचित

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी (GKM news) सोबन सिंह जीना बेस चिकत्सालय स्थित ब्लड बैक में आशिश नेगी अपने परिजन के लिए ब्लैड डोनेट करने पहुचे थे, उनके परिजन का हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। आज दोपहर लगभग 3 बजे   चोर इनका काले रंग का बैग चोरी करके ले गया , लेकिन इस महान चोर की हरकत cctv कैमरे में कैद हो गई। इस बैंग मे ब्लड डोनर के जरुरी कागजात है। अगर कोई सज्जन इसको पहचानते हैं, तो हल्द्वानी पुलिस को जरूर सूचित करें। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page