बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप, AC, पंखों समेत कई ज़रूरी समान हुआ खाक..

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर बाज़पुर (GKM न्यूज़ अज़हर मलिक) उधम सिंह नगर के बाज़पुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जिस वक्त बैंक ऑफ इंडिया में आग लग गई। आसपास के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अभी नुकसान का आकलन नही हो पाया है। आग की स्थिति को देख कर लग रहा है कि बैंक में लाखों का नुकसान हुआ होगा। पूरे घटना की मौजूद लोगों ने आग की लाइव वीडियो बना ली ।

आपको बता दें कि बाज़पुर में रामराज रॉड स्तिथ Bank Of India में बीती रात आग आग गयी । आग लग जाने से बैंक का अधिकांश फर्नीचर, सीलिंग और तमाम दस्तावेज हो जल कर राख हो गए हैं।परिसर में लगे पंखे और AC भी जल गए। बैंक का स्ट्रांग रूम और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण बच गए है।समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी अग्निकांड के दौरान बैंक का फायर अलार्म न बजना, बैंक के सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही को साफ प्रदर्शित करता है। आप इन लाइव आग की तस्वीरों को देख कर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी भयानक थी ।

बयान – स्थानीय निवासी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page