जिले में भारी बारिश की आशंका,प्रशासन है तैयार-कुमाऊं कमिश्नर..देखे वीडियों..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news) नैनीताल जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की आपदा राहत कार्यों को देखते हुए रिस्पांस टाइम कम से कम हो, और प्राथमिकता इस बात की हो कि भूस्खलन जैसे हालातों में जल्द से जल्द यातायात मार्गों को खोला जा सके, क्योंकि बरसात के समय सबसे बड़ी चुनौती यही होती है. कि कम से कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके,

नैनीताल जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है की जेसीबी को डेंजर जोन वाली जगहों में तैनात किया जाए जहां भूस्खलन की आशंका ज्यादा बनी हुई है, कमिश्नर कुमाऊं लगातार कुमाऊं की हर क्षेत्र की फीडबैक अधिकारियों से ले रहे हैं, और आपदा राहत कार्यों में ज्यादा से ज्यादा मैन पावर इस्तेमाल करने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं।

बयान : अरविंद सिंह ह्यांकी, कुमाऊं कमिश्नर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page