बच गई 05 जिंदगी हरीश की बहादुरी को सलाम

ख़बर शेयर करें

रामनगर, (GKM news) एम बहादुर हरीश ने हिम्मत दिखाई और उफनते नाले में बहती कार की ओर लपक पड़े, उनकी देखा देखी कुछ और बहादुर जवान लोग भी लपक गय।अगर कुछ सैकंडो की भी देर हो जाती तो आल्टो कार में सवार 05 जिंदगी पल भर में पानी के तेज बहाव में अंतर्ध्यान भी हो सकती थी।वीडियो में साफ दिख रहा है किस तरह एक लापरवाही भरी ड्राइविंग ने कार को रौद्र रूप लिए उफनाए नाले में कार डाल दी और पलक झपकते ही कार नाले के आगोश में समा गई, बहादुर हरीश लाल वर्मा  को सैल्यूट।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page