बच्चों का मारा हक, सफेद पोश्क पहुंचे जेल..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी (GKM न्यूज़ सुलेमान खांन) समाज कल्याण विभाग में हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे एसआईटी की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रबंधक सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में यूनिवर्सिटी के चारों पदाधिकारी इस घोटाले में लिप्त पाए गए थे.

छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में 26 सितम्बर 2019 को भीमताल थाने में मोनाड यूनिवर्सिटी और उसके प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पाया गया कि 28 छात्रों के नाम पर खाता खोलकर स्कॉलरशिप हड़पी गई थी. आरोपी छात्रों को दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनसे दस्तावेज लिए गए थे. इसके बाद इन दस्तावेजों को अवैध तरीके से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जाते थे, वहीं बाद में छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली जाती थी.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में को चार लोग अशोक जैन, रमेश अग्रवाल, आनंद प्रकाश और अनिल कपूर को गिरफ्तार किया है. एसआईटी द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बयान- अमित श्रीवास्तव एसपी सिटी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page