प्रदेश के कई ज़िलों में आज हो सकती है भारी बारिश..देखे पूरी खबर

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM news ) बरसात आते ही पहाड़ों पर आफत आ जाती है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते मैदानों में बाढ़ आ जाती है. जहां कही बारिश राहत बनकर आती है तो कही आफत बनकर..पहाड़ों पर भी ऐसा ही हाल है..मौसम विभाग की माने तो आज उत्तराखण्ड में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज उत्तराखण्ड के कई ज़िलों में भारी बारिश के असर हैं. बारिश के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-मिलम मार्ग को बंद कर दिया. प्रदेश की नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.


मौसम विभाग के मुताबिक उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जनपद के अधिकांश स्थानों और देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है या बौछारें पड़ सकती हैं।

उधर चमोली में बीते कल यानी गुरुवार रात मूसलाधार बारिश की वजह बदरीनाथ हाईवे पर भारी मलबा आ गया जिसके कारण मार्ग बन्द हो गया..
चमोली जनपद में बीती रात मूसलाधार बारिश हुई। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी तोक में अवरुद्ध हो गया है। यहां जोशीमठ से आ रहा एक ट्राला मलबे में दब गया है।

बारिश के कारण पहाड़ों से भारी मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गया। बमुश्किल ट्राले को छोड़कर उसने अपनी जान बचाई। वहीं चमोली जिले में संचार सेवा भी गुरुवार रात से ठप थी। जो आज शुक्रवार की सुबह नौ बजे से दूबारा शुरू हो गया है..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page