पेट की खातिर जोखिम में जान।

ख़बर शेयर करें


लालकुआं (GKM news )  जहां एक और सरकार श्रमिकों के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे करती है साथ ही उन्हें बेहतर सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने की बात करती है तो यही वही लालकुआं में हालात ठीक इसके विपरीत है यहां विद्युत विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेका श्रमिक पेट की खातिर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने का मजबूर है। बता दें कि यहां विद्युत लाइनों को बदले जाने का कार्य चल रहा है जिसके लिए बाहरी क्षेत्रों से श्रमिकों को बुलाया गया है मगर हैरानी वाली बात तो यह है कि यह श्रमिक महज एक रस्सी के सहारे ही तपती धूप में बिजली के खंभों पर चढ़कर काम करने को मजबूर हैं सुरक्षा के नाम पर इन्हें सिर्फ एक रस्सी के अलावा और कुछ भी नहीं मिला है जिसके चलते यह श्रमिक अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं इतना ही नहीं स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग भी इससे बेखबर है और बाहरी क्षेत्रों से आए श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण दिलाए जाने संबंधी मामले में किसी को कोई परवाह ही नहीं है। वही श्रमिकों की मानें तो वह जिन क्षेत्रों में काम करते हैं वहां सुरक्षा उपकरण दिए जाते हैं मगर यहां ठेकेदार और विभागीय अनदेखी के चलते उन्हें तपती धूप में बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि यदि कोई हादसा हो जाय तो इसका कौन जिम्मेदार होगा मगर वह मजबूरी में दो वक्त की रोटी के लिए काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page