पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के ऊपर देहरादून में लॉक डाऊन उलंघन के मामले में मुकदमा दर्ज, नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदयेश ने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की


GKM news हल्द्वानी – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के ऊपर देहरादून में लॉक डाऊन उलंघन के मामले में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है, हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि हरीश रावत और प्रीतम सिंह कांग्रेस के सक्रिय नेता है और उत्तराखंड में इन दोनों नेताओं की लोकप्रियता है, इनके द्वारा बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था जिओ सरकार को नागवार गुजरा जिसके चलते सरकार ने इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया है जो कि पूरी तरीके से निंदनीय है, इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि पेट्रोल डीजल के बड़े दामो की वजह से राज्य और देश में महंगाई बढ़ रही है जिससे जनता परेशान है, विपक्ष का काम है जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक ले जाने का लेकिन जिस तरह से सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है उससे उसकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है, वही नेता प्रतिपक्ष का इंदिरा ह्रदयेश का ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस होने चाहिए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता
महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन