पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 500 लीटर से अधिक शराब की नष्ट

ख़बर शेयर करें

खटीमा उधमसिंह नगर (GKM news ) उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा के कोर्ट में चल रहे आबकारी के मामलों का निस्तारण होने पर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खटीमा में एसडीएम खटीमा और सीओ खटीमा की नेतृत्व में बनी टीम के द्वारा 48 मामलों में जब्त 500 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया।

वर्ष 2019 में खटीमा पुलिस द्वारा पकड़े गए आबकारी के मामलों का कोर्ट द्वारा निस्तारण करने पर इन मामलों में जब्त कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को खटीमा कोतवाली में आज नष्ट किया गया। सीओ खटीमा महेश चंद बिंजोला ने बताया कि पुलिस विभाग में इन दिनों जब्त मालो के निस्तारण का अभियान चलाया हुआ है।

जिसके तहत आज खटीमा कोतवाली में कोर्ट द्वारा आबकारी एक्ट के निस्तारित किए गए मामलों में से 48 मामलों में जब्त 500 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण एसडीएम खटीमा के नेतृत्व में बनी चार सदस्यों की टीम के समक्ष किया गया। जल्दी निस्तारित हो चुके अन्य मामलों में जब्त सामान का भी निस्तारण किया जाएगा।

बयान महेश चंद्र बिंजोला सीओ खटीमा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page