न्यायालय के आदेश के बाद राजमार्ग से भारी सुरक्षा के बीच धार्मिक स्थालों को हटाने का काम शुरू..देखे वीडियों.

बाज़पुर उधमसिंह नगर (GKM news ) बाजपुर में स्थानीय प्रशासन ने न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने की कवायद शुरू कर दी है।
जिसके चलते आज भारी सुरक्षा के बीच धार्मिक स्थलों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। बता दें कि पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने के प्रशासन को आदेश दिए थे।
जिसके चलते पूर्व में स्थानीय प्रशासन ने बाजपुर दोराहा पर धार्मिक स्थलों को हटाया था जिसके बाद बाजपुर के ग्राम नमुना भट्ट पुरी में बने मंदिर को हटाया गया है।
वहीं प्रशासन की कार्यवाही से पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजपुर में कोतवाली के समीप बनी जामा मस्जिद के गेट को हटाना शुरू कर दिया है।
बाजपुर एसडीएम एपी बाजपाई ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन कराया जा रहा है और बचे हुए धार्मिक स्थलों को भी हटवाया जाएगा। बयान : एपी बाजपाई ………… एसडीएम बाजपुर


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता
महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन