नैनीताल में घन्टों चला हाई वोल्टेज ड्रामा…

ख़बर शेयर करें

नैनीताल ( GKM news समीर शाह रिपोर्ट ) नैनीताल की मालरोड स्थित एक घर मे नशेडी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अमन शाह नामक युवक स्मैक के सेवन के साथ तस्करी भी करता है और पहले भी नशे में अपने घर पर आग लगाने की घटना को अंजाम भी दे चुका है। आज युवक और उसके परिजनों के बीच स्मैक को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस को स्तिथि संभालने के लिए बुलाया गया। युवक ने नशे में अपना आपा खो पुलिस पर पत्थरो से हमला कर दिया, जिसमे एसआई दीपक बिष्ट को हल्की चोट भी आई। जिसके बाद पुलिस बल को घटना स्थल पर बुलाया गया, इस दौरान युवक ने अपने को घर पर 10 इंच के चाकू के साथ बन्द करलिया और दरवाजा खोलने के लिए अपने परिजनों से रुपयों की मांग करने लगा। काफी मशक्कत के बाद नशेडी युवक के पिता और स्थानीय लोगो की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया और युवक से जबरन चाकू छिनकर उसके हाथ और पैर बांधकर, स्तिथि पर काबू पाया जा सका फिलहाल युवक को रस्सी से बांधकर पिता के साथ हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया है। इससे पूर्व भी युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जा चुका है। बाईट :- अशोक कुमार, कोतवाल मल्लीताल।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page