नटवर लाल सलाखों के पीछे मन्त्री का निजी ड्राईवर बनकर, लाखों की ठगी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून (GKM news अरशद खांन ) -उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंत्री का ड्राईवर बनकर लाखो रुपये की ठगी सामने आयी है जहाँ पंचायतीराज विभाग में नौकरी के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।यह पहली बार नही है जब नौकरी दिलाने के नाम पर राजधानी में ठगी की गई हो इससे पहले भी कई घटनाएं यहां हो चुकी है।पर यहां तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बताकर लाखो रुपये ठग लिए गए है वही ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ठगी करने वाले आरोपी अरविंद कुमार व उनके एक अन्य साथी पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।।

राजधानी देहरादून में के हौसले इस कदर बुलंद है कि मंत्रियों के नाम का इस्तेमाल करने से भी परहेज नही कर रहे है ताजा मामला देहरादून के पटेलनगर थाने का है जंहा विकासनगर के रहने वाले अरविंद कुमार ने कई लोगों को पंचायती राज मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख की मांग की थी पुलिस के मुताबिक नौकरी के चक्कर में एक व्यक्ति ने आरोपी के एकाऊंट मे एक लाख तीस हजार रुपये के साथ कुछ कैश भी दे दिया।

रवि नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि अरविंद औऱ दिलीप नामक व्यक्ति ने पंचायती राज में टाइपिस्ट की नोकरी दिलाने के एवज में 4 लाख रुपयो की मांग की औऱ खुद को उत्तराखंड के खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का निजी ड्राइवर बताकर जॉब लगाने की वही आधी धनराशि पीड़ितों द्वारा आरोपी दे भी दी गयी लेकिन शक होने पर पीडित व्यक्ति ने पटेलनगर थाने मे तहरीर दी है हालांकि पुलिस ने पूरे मामले पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है

जानकारी देते हुए एस पी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस आरोपी अरविंद कुमार से पूछताछ भी कर रही है कि आरोपी के साथ और कोन कोन है या फिर आरोपी कंही किसी गैग से तो नही जुडा हुआ है इन सभी पहलुओं पर लगातार जाच जारी है ।।

बयान-श्वेता चौबे-एसपी सिटी।।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page