देश में पेट्रोल, डीजल की बढती कीमतों को लेकर दिया धरना


रमनगर (मालधन) सलीम अहमद साहिल (GKM news)प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्ववान पर रामनगर विधानसभा में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के दिशा निर्देश में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए बढ़ती पेट्रोल व डीजल के दामों के खिलाफ पेट्रोल पंप पर मालधन ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री किशोरी लाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। पट्रोल, डीजल के दामो में जिस मनमानी तरीके से भाजपा सरकार के राज में तेल की कीमतों में बृद्धि हो रही हैं उसकी मार सीधे देश की जनता पर पड़ रही हैं। देश मे इस समय धान फसल रोपाई का कार्य किसान द्वारा किया जा रहा है डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बृद्धि की मार किसान को झेलनी पड़ रही हैं देश का अन्नदाता तेल की बेतहाशा बढती किमतो से हताश हैं फसलो कि सही कीमत मार्किट से ना मिलना और तेल की कीमतों में लगातार बृद्धि किसान की बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोरी लाल ने कहा कि डीजल ओर पेट्रोल के दाम मोदी सरकार ने बड़ा दिए है जबकि सरकर कच्चा तेल कम कीमतों में खरीद रही हैं तेल कि बेतहाशा वृद्धि कर के किसानों की ओर जितने भी करोवारी हैं उनको चोपट करने का प्लान कर रही हैं ।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




उत्तराखंड पुलिस महकमें में तबादले,देखें किसको कहां मिली तैनाती..
पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत से पत्रकार जगत में रोष, उच्चस्तरीय जांच की मांग
पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या,अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्त फरार..
शराब के नशे में हैवान बना पति,ताबड़तोड़ वार किए_पत्नी को मार डाला..
दीपावली से पहले मेकओवर,चमकेंगी हल्द्वानी की सड़कें..