देखे कहा पुलिस का सब्र का बांध टुटा। फिर पुलिस ने भांजी छात्रों पर लाठिया,
हरिद्वार [GKM news ] छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज। कॉलेज प्रबंधक बोला कानून व्यवस्था ठीक ना हो तो चुनाव ना कराया जाए
हरिद्वार के सबसे बड़े एसएम जेएन पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर कॉलेज परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ की छात्रों के बवाल को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हुई कुछ छात्रों ने उधम मचाया और कॉलेज में तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ छात्रों की जबरदस्त बहस बाजी और धक्का-मुक्की हुई हुड़दंग करने वाले छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पुलिस ने इस मामले में एक छात्र नेता राहुल को गिरफ्तार भी किया और बाद में छोड़ दिया इस घटना से कॉलेज का माहौल गरमा गया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओपन चुनाव की बात करती है जबकि कॉलेज में 2013 से लिंगदोह समिति की सिफारिश और हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कॉलेज चुनाव कराते आए हैं मगर आज जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और उनके साथ बाहर से आए असामाजिक तत्वों द्वारा बवाल किया गया और कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया साथ ही सरकारी कार्य बाधा पहुंचाई गई हम लिंगदोह समिति के अनुसार चुनाव कराने के लिए तैयार थे मगर ऐसी परिस्थिति में हम किसी भी हाल में चुनाव नहीं करा सकते हैं जब तक हमें शासन और प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग नहीं मिलता है हमारे द्वारा अपनी प्रबल समिति और लिंगदोह समिति को सभी अध्यापकों ने लिख कर दिया है कि अगर कानून व्यवस्था ठीक ना हो तो चुनाव नहीं कराया जाए जैसा भी हमारे को प्रबंध समिति द्वारा निर्देश दिया जाएगा हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा
बाइट– डॉ सुनील कुमार बत्रा–प्रधानाचार्य
छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएम जेएन पीजी कॉलेज में हर बार बवाल होता है और इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहता है छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आज जिस तरह से बवाल किया गया उसको लेकर अब कॉलेज प्रबंधक भी सख्त नजर आ रहा है और छात्र संघ चुनाव को लेकर कालेज प्रबंधक द्वारा समिति को रिपोर्ट भेजी गई है अगर समिति छात्र संघ चुनाव पर आपत्ति लगाती है तो चुनाव को टाला भी जा सकता है जिससे आने वाले वक्त में छात्र और कॉलेज प्रबंधन आमने सामने आ सकते हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]