दावे निकले खोखले, 11 करोड़ की लागत से बने तट बंध चेक डॉम बहै।मंडरा रहा खतरा।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM news) आपदा के लिहाज़ से जिला प्रशासन के तमाम दावे खोखले साबित होते हुए नजर आ रहे हैं, थोड़ी सी बरसात हुई तो गौला नदी का भी जलस्तर बढ़ा, नदी में करीब 11 करोड़ की लागत से 19 किलोमीटर के दायरे में 25 जगहों पर तटबन्ध औऱ चैकडाम बनाये गए थे जो नदी के तेज बहाव को नही झेल सके औऱ  सब धरासायी हो गया,
ऊपर से गौला नदी में अवैध खनन का काम जोरों पर है,  आपदा सर पर है लेकिन बाढ़ सुरक्षा के लिहाज से बनाये गए तटबंध जब एक ही झटके में गौला में समा गए तो प्रशासन के तमाम दावों की पोल खुल गयी है,  अब अगर भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक आता है तो पानी का बहाव हल्द्वानी स्टेडियम औऱ गौला पुल के लिए भयंकर खतरा साबित हो सकता है, अवैध खनन के चलते पहले से ही गौला पुल के पिलर खतरे की जद में हैं लेकिन प्रसाशन को कोई सुध नही, सवाल यह खड़ा हो रहा है की करोड़ो की लागत से  पिछले साल बने तटबंध जब मानसून की पहली बारिश नही झेल सके तो अन्य नदी नालों औऱ आपदा प्रभावित इलाकों के हालात का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है, अधिकारियों ने कहा की तटबंध मंडी समिति ने बनाये, गौला पुल के रख रखाव की जिम्मेदारी लॉज निर्माण विभाग की है जबकि अवैध खनन की जिम्मेदारी वन विभाग की है, लिहाज़ा सभी विभागों से इस मामले पर जानकारी ली जाएगी, 
बाइट:- विवेक राय, एसडीएम हल्द्वानी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page