तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें कब्रिस्तान दूंगा

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर जसपुर (GKM news अज़हर मलिक रिपोर्ट) सत्ता के लालच में इंसान कुछ भी कर सकता है यह तो जरूर सुना होगा। ऐसा ही एक मामला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सामने आया है। जिसमे एक महिला प्रत्याशी के परिजनों ने आदर्श आचार संहिता के दौरान ग्रामीणों के वोट पाने के लिए लोगो को ऐसा लालच दिया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। जिसकी चर्चा काशीपुर के साथ साथ जसपुर में भी बनी ही है, लेकिन चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर पड़ता दिखाई नही दे रहा है। देखिए यह खास रिपोर्ट …….. वीओ 1 : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बाज चुका है। जिसके चलते अभी प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल कर रहे है और रूठे हुए लोगो को मनाने का काम किया जा रहा है। यही नही विपक्षी को चुनाव में बैठने के लिए विभिन्न तरह के लालच भी दिए जा रहे है। लेकिन जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलजुड़ी में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ एक प्रधान पद की उम्मीदवार ने सत्ता के लालच में ग्रामीणों को अपनी तरफ करने के लिए अनोखा लालच दिया है। बता दे कि ग्राम बेलजुड़ी से प्रधान पद के लिए सरफराज चौधरी की पत्नी रूही नाज ने पर्चा दाखिल किया है। प्रधान पद पाने के लिए सरफराज चौधरी द्वारा गांव के कब्रिस्तान को तीन बीघा जमीन दान में दे दी है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रत्याशी के परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी कि अगर कोई प्रत्याशी गांव के कब्रिस्तान को जमीन दान देगा तो उसे निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया जाएगा। जिसके बाद सत्ता के लालच में प्रत्याशी के पति सरफराज चौधरी और उसके परिजनों ने अपनी जमीन दान दे दी है। जिसकी कानूनी प्रक्रिया जारी है। बाइट : महाराज चौधरी ………….. प्रत्याशी के परिजन बाइट : सरफराज चौधरी …………. प्रत्याशी का पति वीओ : वही जब इस मामले में जसपुर विधानसभा के चुनाव अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। अगर किसी प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आएगा तो उस प्रत्याशी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बाइट : हरीश चंद्र तिवारी …………… आरओ, चुनाव आयोग

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page