ट्रैफिक प्लान चारधाम यात्रा सीजन 2019

ख़बर शेयर करें


अगर आप (GKM news)चार धाम यात्रा का कार्यक्रम बना रहे है, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है, जाने किस ओर से आने वाले भक्त गड़ो के लिए कौन सा रूट सुगम रहेगा

 *1.*     हरिद्वार की ओर से बद्रीनाथ जाने वाले सभी वाहन मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से होकर श्रीबद्रीनाथ की ओर जाएंगे  *2.*     श्रीकेदारनाथ जाने वाले वाहन जावडी बाईपास होते हुए PWD पुल पर निकलेंगे तथा श्रीकेदारनाथ की ओर जाएंगे  *3.*      श्रीबद्रीनाथ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन केदारनाथ तिराहे से बेलनी होते हुए बाईपास से होकर जाएंगे उक्त वाहन नगर मे प्रवेश नहीं करेंगे  *4.*      क़स्बा रुद्रप्रयाग हेतु नो एंट्री का समय प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगा *5.*      अगस्तमुनि मे आने वाले वाहनों पर भी यही नियम लागू होगा तथा वे सभी वाहन PWD पुल से डाइवर्ट होकर बाईपास जाएंगे  *6.*      यातायात की स्थिति को देखते हुए दिन मे एक घंटे के लिए दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक हलके प्राइवेट वाहनों के लिए नो एंट्री मे ढील दिए जाने की व्यवस्था की गयी हैं परन्तु यह व्यवस्था यातायात की स्थिति को देखते हुए ही लागू की जायेगी  *7.*      एम्बुलेंस तथा फायर के वाहनों  के लिए अथवा कोई अन्य आपात सेवा के लिए नो एंट्री लागू नहीं होंगी  *8.*      बाज़ार मे आने वाले सब्ज़ी के ट्रको आदि का अनलोड करने का समय प्रातः 7:00 बजे से पहले व रात 8:00 बजे के बाद का रहेगा  *9.*      इसी दौरान 2 घंटे पिक उप वाहनों को बाजार मे सामान पहुंचाने की अनुमति होंगी व इसका समय प्रातः 9:00 बजे se पहले व दोपहर 2:00 बजे के बाद का होगा *10.*      यदि सिरोहबगड़ मे मार्ग अधिक देर तक बंद रहता है तो उस दशा मे वाहनों को खांकरा से खांकरा छातीखाल डूंगरीपंथ मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा इसी प्रकार श्रीनगर की ओर से आने वाले वाहनों को भी डूंगरीपंथ से डाइवर्ट कर दिया जाएगा ऐसी स्थिति आने पर चौकी कालिया सोड जनपद पौड़ी से समन्वय स्थापित किया जाएगा *11.*      यदि यात्रा के दौरान मार्ग बांसबाड़ा मे अवरुद्ध होता हैं रो रुद्रप्रयाग की तरफ से गुप्तकाशी जाने वाले वाहनों को गंगानगर से बसुकेदार होते हुए गुप्तकाशी हेतु डाइवर्ट किया जाएगा एवं गुप्तकाशी से रुद्रप्रयाग/टेहरी जाने वाले वाहनों को बस्टी  होते हुए बसुकेदार मायली मार्ग से डाइवर्ट किया जाएगा अन्यथा गुप्तकाशी से गुप्तकाशी मयाली मार्ग से रुद्रप्रयाग/टेहरी के लिए डाइवर्ट किया जाएगा *12.*      यदि सोनप्रयाग और गुप्तकाशी मे जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं तो जब तक जाम की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बड़े एवं छोटे वाहनों की पार्किंग अगस्तमुनि मैदान मे अस्थाई रूप से की जायेगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page