टीम आई कोरोना की जाँच करने तो पूरी गली में ताला लगाकर लोग हुए फरार ..ज़िलाधिकारी ने दिए जाँच के आदेश..

ख़बर शेयर करें

 जसपुर उधम सिंह नगर (GKM News Sulemaan khan ) उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में एक अनोखा  मामला सामने आया है..जो लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.. जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गली को सील कर दिया गया था. जिसके बाद मामला अब थमने का नाम नही ले रहा है..

 बफर ज़ोन में कोरोना जांच होने से पहले ही गली के लोग घरों में ताले लगाकर अपने घरो से गायब हो गए हैं..खबर सामने आने के बाद ज़िलाधिकारी ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी है..स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर… अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाकर गली में लगाए अवरोधक हटाने को कहा था..

 आपको बता दे कि 22 अगस्त को मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की गली से सटी दो गली छोड़कर तीसरी गली सील कर दी थी.. 

 उधर बीजेपी नेता अजय अग्रवाल ने अधिकारियों पर कार्यालय में बैठकर कार्य करने और  प्रदेश सरकार की छवि ख़राब करने का आरोप लगाया था. सरकारी अस्पताल की टीम सील की गई गली बफर जोन में घर-घर जाकर लोगों की जांच करती, उससे पहले ही सोमवार की रात से गलीवासी अपने घरों में ताले लगाकर गायब हो गए.

गली में सन्नाटा पसरा है। गलीवासियों का हाल जानने पहुंचे भाजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी को गली में कोई नहीं मिला। उन्होंने सीएम के निजी सचिव इवा सहाय को जानकारी दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page