झोपड़ी में लगी आग..गरीब का सारा सामान हुआ खाक… परिजनों में मचा हड़कंप.. देखे विडियो..

बाज़पुर उधम सिंह नगर (GKM News Sulemaan khan ) बाज़पुर में अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग को लगता देख ग्रामीण एकत्र हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि बाज़पुर के ग्राम नंदपुर नर का टोपा कॉलोनी में शमशाद हुसैन अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रह रहा था कि अचानक झोपड़ी में आग लग गई.
आग लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया ओर ग्रामीण भी एकत्र हो गए. ग्रामीणों और परिजनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,

लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
परिजनों की मानें तो घर में कॉस्मेटिक के सामान को बेचने का भी काम किया जाता था जिससे कॉस्मेटिक का सामान भी चलकर राख हो गया. मोहम्मद फाजिल ने बताया कि घर में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
बयान : मो फाजिल ……………… परिजन


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल
नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता
महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन