जर्जर विद्यालय की खस्ता हालत को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया अनदेखा,शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने मामले का लिया संज्ञान, तत्काल अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश..

ख़बर शेयर करें

ओखलकांडा भीमताल (GKM News ) भीमताल के बैडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के खस्ता हाल विद्यालय से नाराज़ गांव की ही संस्था इष्टदेव जनचेतना कल्याण समिति डालकन्या के सदस्यों ने उत्तराखंड के माननीय शिक्षामंत्री श्री अरविंद पांडे जी को उनके निवास स्थान – गूलरभोज (रुद्रपुर) में जाकर स्कूल भवन की दयनीय स्थिति के बारे में ज्ञापन सौंपा.

इससे पहले भी दिनांक 11/05/2020 को ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्री संदीप आर्या जी के द्वारा भी अवगत किया गया था. जिसे उक्त अधिकारी द्वारा अनदेखा किया गया.

इष्टदेव जन चेतना समूह डालकन्या के शिष्टमण्डल ने ज्ञापन पत्र के साथ-साथ फोटो एवं वीडियो तथा इसी सम्बन्ध में पूर्व में अखबार में प्रकाशित कटिंग को साक्ष्यों के तौर पर माननीय शिक्षा मंत्री जी को सौंपा और रोष व्यक्त किया साथ ही बताया कि लगातार इस मामले को शिक्षा विभाग को बताने के बाद भी इस मामले की अनदेखी की जाती रही है.


सम्पूर्ण साक्ष्यों को देखते ही मंत्री जी द्वारा तत्काल मंडल अपर शिक्षा निदेशक (CEO) जी को फोन कर और जिला जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के माध्यम से बेसिक शिक्षाअधिकारी श्री मती कमलेश्वरी मेहता जी को मामले का यथास्थान जाकर उचित कार्यवाही कर शीध्र ही हालात जानने को कहा और जरूरत पड़ने पर विद्यालय भवन की स्वीकृति का आश्वासन दिया समिति सदस्यों को स्कूल में छात्र संख्या में बढ़ोतरी करने की बात भी कही गई.

ज्ञापन देने वालों में समिति के सक्रिय सदस्य श्री दीपक पनेरू (कफलटिया चौड़), केशवदत्त परगाई, चंदन पनेरू, मोहन पनेरू (बैड़ा) साथ रहे साथ ही समिति अध्यक्ष रमेश पनेरू और कोषाध्यक्ष उमेश भट्ट, ग्राम प्रधान श्री मती सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत ललित भट्ट जी ने अपने समिति के इन सक्रिय सदियों का आभार प्रकट किया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page