जंगल मे जंगल राज, बेख़ौफ़ वन माफियाओ ने ताबड़तोड़ झोंके फायर, बहादुर की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें


बाजपुर, (GKM news) गश्त पर निकले जंगलात के बीट वाचर के साथ वो हो गया जो शायद उन्हने सपनो में भी नही सोचा, होंगा, तराई केंद्रीय वन प्रभाग बरहैनी रेंज खैर तस्करों के लिए मुफीद जगह मानी जाती है अक्सर यहाँ बेशकीमती लकड़ियों के पेड़ पर आरी चलती रहती है, और इन तस्करों का सामना जब जंगलात के कारिंदों से होता है, तो तस्कर अमूनन फरार हो जाते है।लेकिन अब इन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है, की यह ताबड़तोड़ गोली बारी भी करने लगे है, देर रात महोली जंगल मे बौर नदी के उत्तर दिशा में कुछ वन तस्कर खैर के पेड़ों पर बेरहमी से आरी चला रहे थे, तो अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद बीट वाचर वहाँ पहुँच गय, और तब वो हुआ जो उन्हने सपनो में भी नही सोचा था, बेख़ौफ़ वन तस्करों ने जंगलात के पहरेदारों पर फायर झोंक दिए, नतीजन बीट वाचर बहादुर की मौके पर ही गोली लगने की वजह से मौत हो गई, जब कि दूसरा बीट वाचर गोली लगने से जख्मी हो गया, जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है।इस दुस्साहसिक वारदात से पूरा वन महकमा हिल स गया है, मौके पर एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, कभी यह जंगल दिन के उजाले में भी अंदर से अंधेरो के साये में रहते थे, लेकिन कम मेहनत में मोटी कमाई लकड़ी माफियाओ को इतनी रास आई कि वो अब गोलीबारी करके किसी की जान लेने से भी नही चूक रहे, गौर तलब है खैर की लकड़ी इस वक्त बाजार में 6000 रु कुंतल बिक रही है, साथ ही महकमे के ही कुछ कारिंदों की मिली भगत से प्रदेश के बाहर आराम से पार हो रही है, अब देखना यह है, एक जाबाज कारिंदे की मौत के बाद क्या जाग पाएगे जिम्मेदारन महकमे, या फिर बेशकीमती पेड़ो पर आरी, और रखवालो पर यु ही गोली चलती रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page