छात्र राजनीति और कालेज प्रशासन में तकरार, पढ़ाई हुई चौपट,लगे ताले…

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा (GKM न्यूज़ ) अल्मोड़ा में एस0एस0जे0 कैम्पस के छात्रों और परिषर निदेशक का मामला शान्त होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों का विरोध और गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्रों के समर्थन में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही हैं. कॉलज परिषर में छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है,छात्रों की भीड़ की वजह से कॉलज कैम्पस को आज बन्द कराया गया. सारे कर्मचारी ऑफिसों में ताला लगा कर बाहर परिषर में बैठे है.

छात्र संगठन की मांग है कि कि छात्र संघ अध्यक्ष का निलम्ब निरस्त कर सम्मान के साथ कॉलेज में अध्य्क्ष पद पर बनाये रखें और इसके साथ ही छात्रों का मांग ही कि परिसर निदेशक को पद से हटाने की भी मांग कर रहे हैं. उधर धारा 144 की भी उड़ी धज्जियां पुलिस प्रशासन के सामने ही उड़ती देखी.

परिसर निदेशक ने इस विवाद और इस मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।निदेशक का कहना हम और कर्मचारी छात्रों को समझाने की कोशिश करेंगे.छात्र राजनीति और कालेज प्रशासन तकरार में, पढ़ाई हुई चौपट,लगे ताले…
बयान- परिसर निदेशक
बयान- छात्र
बयान-छात्र

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page