छात्रवृत्ति घोटाला : दलालों और संस्थाओं पर मुकादमा.

ख़बर शेयर करें

उधमसिहं नगर रूद्रपुर ( GKM news विकास वर्मा रिपोर्ट) उत्तराखण्ड के नैनीताल हाईकोर्ट में पी0आई0एल0 दायर करने कद बाद कोर्ट के आदेशों पर उत्तराखण्ड राज्य के 11 जनपदों में वर्ष 2011-2012, से अब तक समाज कल्याण विभाग द्वारा बांटी गयी एससी,एसटी और ओबीसी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति बांटने में की गयी अनियमितता की शिकायत पर की जाॅच के लिये। संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक,पी0एम0, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर एसएसपी के निर्देशन में एसआईटी टीम का गठन किया गया। इसके बाद ऊधम सिंह नगर जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के नेतृत्व में एसआईटी के सदस्यों द्वारा छात्रवृत्ति घोटाले की जाॅच के लिये वर्ष 2011 से 2018 तक समाज कल्याण विभाग द्वारा बांटी गयी छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अभिलेख सूची समाज कल्याण विभाग रूद्रपुर से लेकर अभिलेखों के अवलोकन, विश्लेषण के बाद जाॅच टीमों द्वारा जसपुर और बाजपुर में छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया कि कतिपय छात्रों को स्थानीय दलालों द्वारा दूसरी योजना का लाभ दिलाने के लिये पहले से अध्ययनरत रहे कक्षा की छात्रवृत्ति दिलाने के लिए उनसे शैक्षिक, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र और उनके पिता का आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर शैक्षणिक संस्थानों के स्वामियों के साथ मिलकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति ले ली गई। इसके साथ ही समान्य वर्ग के छात्रों को एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग में दिखाकर छात्रों का शैक्षणिक संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति प्राप्त की है। छात्रवृत्ति लाभार्थी सूची में अंकित छात्रों का पता तस्दीक नहीं हुआ। बाजपुर क्षेत्र के दलालों द्वारा ऋषि इंस्टीट्टयूट आफ इंजिनयरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का उक्त संस्थान में दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर और फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति ले ली गई। जिससे उत्तराखण्ड सरकार को लाखों रुपयों का चूना लगा है। एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दोनों ही संस्थानों के साथ ही स्थानीय दलालों के खिलाफ बाजपुर और जसपुर में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये है। बाइट- बरिंदर जीत सिंह — एसएसपी, ऊधमसिंहनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page