चुरा लिया आंखों से काजल, कट गय चन्दन के पेड़..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी(GKM न्यूज़) सुरक्षा के तमाम दावों को खोखला बताते हुए तस्करों ने हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित जंगलात के आवासीय परिसर में सेंध लगा डाली, तस्करों ने चंदन के दो पेड़ काट डाले, घटना के सामने आते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है, डीएफओ, रेंजर समेत तमाम कर्मचारियों को मामले की खोजबीन में लगाया गया है, और कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द कटे हुए चंदन के पेड़ों का माल बरामद किया जाए और कौन तस्कर है औऱ तस्करों का कोई गिरोह है.

उसका पता जल्द से जल्द लगाए जाए, उधर मामले का संज्ञान लेते हुए हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ ने कहा कि वन विभाग पुलिस के साथ मिलकर मामले की छानबीन करेगा और जांच के दौरान यदि वन विभाग का अधिकारी कर्मचारी इस मामले में सलिप्त होगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, लेकिन इस समय सबसे बड़ी चुनौती कटी हुई चंदन के पेड़ का माल बरामद करना है और किन तस्करों का हाथ इस मामले में है उसका पता लगाना वन विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

गौरतलब है कि इस आवासीय परिसर में दो डीएफओ समेत वन क्षेत्राधिकारी समेत अनेक वन कर्मचारियों की आवास भी हैं लेकिन वन विभाग के सुरक्षा दावों की पोल उस समय खुल गई जब तस्करों ने आवासीय परिसर के बीच से चंदन के पेड़ों पर आरी चला दी और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मामले का पता तक नहीं चला, यह पहला मौका नहीं है जब आवासीय परिसर के बीच से चंदन के पेड़ काटे गए हो, इससे पहले भी कई बार तस्करों ने वन विभाग के तमाम दावों पर सवाल लगाते हुए चंदन की पेड़ों को अपना निशाना बना डाला है, इस पूरे घटनाक्रम पर यह
पुरानी कहावत ठीक बैठती है कि चुरा लिया आंखों से काजल…

बयान :- महातिम यादव, डीएफओ, हलद्वानी वन प्रभाग

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page