घरेलू गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, महिलाऐं भी आई समर्थन में.

ख़बर शेयर करें

काशीपुर उधमसिंह नगर (GKM news अज़हर मलिक ) काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए।

जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई व रसोई गैस पर 150 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने का जमकर विरोध किया। विरोध के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला आप के हवाले किया। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता को विकास के नाम पर महंगाई का तोहफा दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज किसान कर्ज में डूब रहा है और व्यापारी जीएसटी के बोझ तले दबता जा रहा है।

संदीप सहगल ने बताया कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू करके जनता की खून पसीने को चूसने का काम कर रही है। कांग्रेसमें चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही रसोई गैस सिलेंडरों के दामों की बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।

बयान : संदीप सहगल …………….. महानगर अध्यक्ष कांग्रेस

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page