गौला नदी में अचानक आया पानी, बहे कई डम्फर

ख़बर शेयर करें

(GKM nes)हल्द्वानी में गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी में खनन निकासी गेटो में खनन करने आए डंपर डूब गए। सिंचाई विभाग और वन विकास निगम के आपसी सामंजस्य न होने के चलते खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ा। अचानक नदी में आए पानी की वजह से मजदूरों और वाहन स्वामियों को भागने का तक मौका नहीं मिला देखते ही देखते गौला में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। गोरापडाव व मोटाहल्दू खनन गेट में जहां मजदूरों ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई तो वही तीन डंपर नदी में बह गए, वाहन स्वामियों का अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है कि बिना किसी अलार्म के गेट खोल दिया गया। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलार्म बजाने के साथ ही निगम को सूचना भी दी गई थी सुबह पानी की मात्रा कम थी गेट भी खुले थे कि तभी अचानक 8000 क्यूसेक पानी पहाड़ में बरसात होने की वजह से बढ़ गया जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page