गन्ना किसानों का भुगतान करे सरकार..पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय

ख़बर शेयर करें

GKM news पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा है कि उत्तराखंड में गन्ना किसानों का 770 करोड़ रूपया वर्तमान तक सरकार पर बकाया है जिसका लगभग 18 करोड़ आज तक ब्याज में सरकार के पास इकट्ठा हो चुका है। जबकि सरकार को गन्ने का भुगतान मय ब्याज के किसानो को करना चाहिए। किसान अपने ही गन्ने के मूल्य के बकाए के लिए साहूकारों के हाथों की कठपुतली बनते हुए आत्महत्या करने को मजबूर है और प्रदेश की भाजपा सरकार गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान ना करने की कसम खाए बैठी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में गन्ना किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा , चाहे उन्हें इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय की ही शरण क्यों न लेनी पड़े । उन्होने कहा कि आज भी वर्तमान में 570 करोड का भुगतान गन्ने का वर्तमान सत्र का किसानों को होना है , जबकि काशीपुर चीनी मिल का 2007 से तथा इकबालपुर मिल का 2017 से गन्ने का कुल 200 करोड़ का किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में पूरे प्रदेश के किसानों का 770 करोड़ लगभग सरकार पर बकाया है। जिसका ब्याज वर्तमान तक 18 करोड़ो रु० हो चुका है। एक तरफ सरकार किसानों के बकाए का भुगतान नही कर रही वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को झुनझुना थमाकर अपनी पीठ थपथपा रही है। आने वाले समय में अन्नदाता इस निकम्मी सरकार को कभी माफ नही करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page