खुलासा छात्रवृत्ति घोटाले का 28 छात्रों के नाम निकाली गई थी छात्रवृत्ति, कारगुजारी.

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी [GKM  news ] छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में करीब 20 लाख से ज्यादा का घोटाला हुआ है।  28 छात्रों के नाम पर स्कॉलरशिप निकाल ली गयी थी, जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मोनाड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट दिखाकर यह स्कॉलरशिप हासिल की गई। एसएसपी के मुताबिक पुलिस टीम ने जांच में 150 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, उच्च शिक्षा के करीब 1800 छात्रों का वेरिफिकेशन किया, यही नही बाहरी प्रदेशो के उन 62 शिक्षण संस्थानों को भी जांच के दायरे में लाया गया जिनको समाज कल्याण विभाग नैनीताल कार्यालय से छात्रवृत्ति वितरित हुई थी, ये स्कॉलरशिप चैक के माध्यम से मिली थी। एसआईटी को पता चला की जिन लाभार्थियों के नाम लिस्ट में मिले थे वह लाभार्थि ना ही मोनाड यूनिवर्सिटी गए औऱ ना ही उनको छात्रवृत्ति मिली, बल्कि कुछ फर्जी छात्रों ने 2 लड़को को उक्त यूनिवर्सिटी से डिग्री औऱ छात्रवृत्ति मिलने के झूठे आस्वासन देकर दस्तावेज़ ले लिये थे, मोनाड यूनिवर्सिटी के बिचौलियों ने जिला नैनीताल के कई छात्रों को भी चिन्हित कर अपने यहां का स्टूडेंट दिखाकर छात्रवृत्ति का आवेदन किया और 28 छात्रों की स्कॉलरशिप 20 लाख 63 है,आर 900 रुपये हड़प ली, फिलहाल नैनीताल पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज कर अन्य शैक्षणिक संस्थानों की भी गहनता से जांच शुरू कर दी है, इस मामले की जांच प्रदेश के 11 जिलों में (हरिद्वार, देहरादून को छोड़कर) चल रही है।    

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page