कोहरें और बेमौसम बारिश ने किया जमकर तांडव,गरीब किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, परेशान अब कौन करे मदद…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) हल्द्वानी के गौलापार और कोटाबाग का टमाटर देश ही नही विदेशों में तक अपनी अलग पहचान रखता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत अन्य देशों पर हल्द्वानी के टमाटर की धमक रहती है। हजारों हेक्टेयर में टमाटर उगाने वाले काश्तकारों के अरमानों पर पानी तब फिर गया जब कोहरे के साथ पड़ने वाले पाले और बेमौसम बारिश ने अपना तांडव दिखाना शुरू किया।

पाला पड़ने से टमाटर में झुलसा और काला रोग लग गया है रही कसी कसर बेमौसम बारिश ने कर दी है। बेमौसम बारिश और पाले ने टमाटर की खेती बर्बाद कर दी है, जिससे मंडी में टमाटर का मूल्य बढ़ने लगा है। किसानों की माने तो इस वर्ष टमाटर की फसल चौपट होने से उनकी अर्थव्यस्था बुरी तरह चरमरा गई है, अब किसानो की सरकार से मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा मिले ताकि उन्हें अन्य फसल उगाने में सहयोग मिल सके। – बेमौसम बारिश और पाले से एक तरफ टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है वही दूसरी तरफ पहाड़ो में हो रही बर्फबारी से सेव समेत अन्य फलों के लिए सही साबित हो रही है।

जिला प्रशासन नैनीताल ने माना कि बेमौसम बारिश और पाला पड़ने से टमाटर की खेती को नुकसान हुआ है। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी विवेक राय ने बताया कि जिन किसानों का टमाटर की खेती में मानकों के आधार पर ज्यादा नुकसान पाया जाएगा उस किसान को मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया की जाएगी। कृषि एवं उद्यान विभाग को टमाटर के नुकसान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

टमाटर सब्जियों में अपना विशेष योगदान रखता है, ऐसे में टमाटर की फसल उगाने वाले काश्तकारों के चेहरे पर अब मायूसी छाने लगी हैं। अब किसानों को प्रदेश सरकार से उम्मीदें तो हैं कि उन्हें सरकारी राहत मिलेगी अब देखने वाली बात यह हैं कि सरकार इनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page