कोरोना की दहशत: सेनेटाइज़र को लेकर दुकानदार और खरीदार के बीच विवाद देखे वीडियों..

ख़बर शेयर करें

– नैनीताल के तल्लीताल स्थित बाजार में एक दुकानदार और खरीदार के बीच विवाद हो गया। विवाद सेनिटाइजर के दाम को लेकर हुआ। जानकारी के अनुसार एक बच्चे ने तल्लीताल बाजार की एक दुकान से 348रुपये का सेनिटाइजर खरीदा जिसका बिल भी दुकानदार द्वारा दिया गया। 20 मिनट बाद वही बच्चे ने दुकान में आकर सेनिटाइजर वापस करने की बात कही।

जिसपर दुकानदार ने सेनिटाइजर वापस किया और 348 रुपये भी खरीदार को लौटा दिए। दुकानदार ने बताया कि इसी के बाद एक व्यक्ति जिन्हें जिला न्यायालय के न्यायाधीश होने की बात सामने आई वो उनकी दुकान पर पहुँचे और सेनिटाइजर के दाम को लेकर बदजुबानी करने लगे। और दुकानदार के साथ अभद्रता करते हुए .

उन्हें और उनके नाबालिक बच्चे को जेल में दालने की धमकी दे डाली। जिसके बाद दुकानदार और अधिकारी बीच विवाद हो गया। और तल्लीताल व्यापारमंडल ने दुकाने बन्द कर डाँठ में धरना शुरू कर दिया। वहीं व्यापारमंडल अध्यक्ष का कहना है कि वो उच्च न्यायालय के मुख्यन्यायधीश को पत्र के माध्यम से शिकायत करेंगे। साथ ही कहा कि अगर व्यापारी स्व मांफी नही मांगी गई तो वो अनिश्चित कालीन बन्द करेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन मीडिया से बचते नज़र आए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page