कुंभकरणी नींद सोया वन विभाग,शहर से लेकर गांव तक पसरा है आतंक, एक पखवाड़े में 4 लोग बन चुके हैं निवाला
हल्द्वानी/अल्मोड़ा (GKMnews) हल्द्वानी में गुलदार का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कुछ दिनों पूर्व रानीबाग क्षेत्र की एक महिला को निवाला बनाने के बाद आज गौला बैराज के पास जंगलों में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला। पिछले 15 दिनों में गुलदार द्वारा दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने के बाद क्षेत्रवासियों में वन विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। आज सुबह कई महिलाओं के साथ पुष्पा सांगुड़ी गौला बैराज से ऊपर जंगलों में घास काटने गई थी
इस दौरान आदमखोर गुलदार ने 60 वर्षीय पुष्पा सांगुड़ी पर हमला बोलकर उसे घसीट का हुआ जंगल में ले गया। अन्य महिलाओं के चीखने चिल्लाने और गांव वापस आ आकर लोगों को बताने तक गुलदार ने महिला को मार डाला। आपको बता दे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। वन महकमे की तमाम कवायदों के बात भी गुलदार अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है।
एक पखवाड़े से नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में आदमखोर गलदार का आतंक इस कदर पसरा हुआ है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अकेले नैनीताल जिले में गुलदार अब तक चार लोगों की जान ले चुका है। बीती 23 जून को काठगोदाम के सोनकोट गांव में गुलदार के हमले में 58 वर्षीय भगवती देवी पर गुलदार ने हमला उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। वहीं 6 जुलाई को अल्मोड़ा के जिले के डूंगरी उड़ल गांव में ढाई साल के हर्षित मेहरा को अपना निवाला बना दिया था।
8 जुलाई को ही अल्मोड़ा के भैंसियाछाना क्षेत्र ें गुलदार ने 75 वर्षीय महिला को मौत केघाट उतार दिया था। अल्मोड़ा में दो दिन म गुलदार के हमले में दो लोगों की मोत से लोगों में जहां गुस्सा है, वहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी रोष देखने को मिल रहा है। अब काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र में एक महिला को गुलदार घर के आंगन से उठा लिया। सबह सवेरे हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। वहीं दूसरी ओर वन महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। सोनकोट गांव में लगाए कैमरे में गुलदार के नजर आने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं सका है।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की धमक के बाद लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी के आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर गुलदार को देखा जा चुका है। बीते दिनों रामपुर रोड में कत्था फैक्टी के पास भी गुलदार दिखाई दिया था।
ऐसे में हर तरफ गुलदार दिखाई देने से लोगो में भय का माहौल दिखाई दे रहा है। यहां पर बता देना जरुरी है कि वन विभाग ने सोनकोट गांव में महिला पर हमले करने वाले गुलदार को मारने के आदेश दिए हुए हैं, लेकिन गुलदार अभी तक विभाग की पकड़ से दूर है। गांव में पिंजरा भी लगाया गया है लेकिन वह पिंजरे के पास तक नहीं फटक नहीं रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND