कश्मीर के बारामुला में आतंकियों ने नाका पार्टी पर किया हमला, एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद..घेराबंदी के बाद आतंकियों की तलाश में अभियान जारी..

ख़बर शेयर करें

जम्मू/ श्रीनगर…. कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक नापाक हरकत करते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. बताते चले कि कश्मीर के  बारामुला के क्रेरी क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की.


जिसमे जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं.  घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

आईजी कश्मीर जोन ने बताया कि आतंकियों ने क्रेरी क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं.


इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने हमले की साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी बरामद की थी. आपको बता दे कि रविवार की  देर रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के हमले की साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी बरामद की थी..


सूत्रों के मुताबिक बताया  गया है कि सूचना पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पुल के नीचे संदिग्ध वस्तु दिखी.

  बारीकी से छानबीन करने पर पता चला कि उक्त स्थान पर आईईडी प्लांट की गई है. तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने इसे अपने कब्जे में ले लिया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page