एम्स मैं 9 मई से पैरिकसिया 2019

ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स ऋषिकेश) में नौ मई से आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह पायरेक्सिया-2019 की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। पांच दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी,
जिनमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक गतिविधियां, चित्रकला,खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने पायरेक्सिया जैसे विविध कार्यक्रम को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नितांत आवश्यक बताया। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम पायरेक्सिया-2019 में विभिन्न मेडिकल कॉलेज, डेंटल, इंजीनियरिंग आदि कॉलेजों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही इस दौरान छात्र, छात्राओं की सौ से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
एम्स निदेशक ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, रिले रेस, मैराथन आदि आयोजित की जाएंगी। निदेशक एम्स ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, विभिन्न बैंड व संगीत वाद्ययंत्रों की वादन प्रतियोगिताएं शामिल हैं, इसके अलावा पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत रोजाना कुछएक खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि 9 मई को प्रथम दिवस डीजे कार्यक्रम, 10 मई को द वाइरल फीवर TVF चेनल की ओर से कलाकार शिवांकित, बद्री और अरुण कुशवाह कॉमेडी शो आयोजित किया जाएगा।
11 मई को बॉलीवुड के मशहूर गायक के.के. का संगीत कार्यक्रम, 12 को दि लोकल ट्रेन बैंड की प्रस्तुति होगी।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक समारोह के अंतिम दिन 13 मई को डीजे पेरिशा का कार्यक्रम होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page