आपस में ही भीड़ गए नेता जी..
उधमसिहं नगर रूद्रपुर ( GKM news विकास वर्मा) रुद्रपुर के ब्लॉक में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आरओ को दबाव में लेकर कक्ष में घुसे भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख के बीच तीखी नोंकझोंक के साथ ही हाथापाई हो गई। पुलिस और पीएसी के जवानों ने किसी तरह दोनों पक्षों को कमरे से बाहर निकाला। हंगामे की सूचना पर एसडीएम मुक्ता मिश्रा भी ब्लाक में पहुंची और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विकास खंड कार्यालय में नामांकनपत्रों की जांच चल रही थी। पूर्व ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना का आरोप था कि भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा रिटर्निंग आफीसर के कमरे में घुस कर उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे थे। जब उन्हें सूचना मिली तो वह आरओ कक्ष में गए। कहा कि आरओ पर दबाव बनाकर नामांकनपत्रों से छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा था। वहीं विपिन जल्होत्रा का कहना था कि पूर्व ब्लाक प्रमुख्य आरओ के पास दो घंटे से बैठे थे । उनका आरोप था कि अपनी पत्नी की हार सामने देखकर वह बौखला गए हैं और गुंडागर्दी करने पर आमादा हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख आरओ को दबाव में लेकर कार्य कराना चाह रहे थे। और आरोप प्रत्यारोप के बीच आरओ कक्ष में खुराना व जल्होत्रा आपस में भिड़ गए। गाली गलौज के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई हुई। जिस पर पीएसी के जवानों ने दोनों पक्षों को जबरन आरओ कक्ष से बाहर निकाल दिया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक होशियार सिंह ने वहां दावेदारों से बातचीत कर कानून व्यवस्ता बनाये रखने की बात कही। एसडीएम मुक्ता मिश्रा भी मौका मुआयना करने पहुंची। वहीं रिटर्निंग अफसर विनय कुमार सिंह का कहना है कि एक पक्ष को कुछ गलत फहमी हो गई थी। उनका कहना है कि वह किसी के दबाव में कार्य नहीं करेंगे। जो सही होगा वही किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]