अलग-अलग घटनाओं में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, चैन लूटेरे भी हिरासत में..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हल्द्वानी ( GKM news )नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक मारुति इग्निस कार से 80 ग्राम स्मैक और एक लाख 32 हजार रुपये नगद सहित बरेली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 80 ग्राम स्मैक की कीमत ढाई से तीन लाख रुपये तक आंकी जा रही है। कल देर शाम पुलिस द्वारा नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान एक मारुति कार की तलाशी ली गई जिसमें स्मैक और एक लाख 32 हजार रुपए नगद बरामद हुए पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया।


अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग स्मैक बरेली से लेकर आ रहे थे, और किच्छा में इन्होंने थोड़ी स्मैक बेची जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार थी इसके बाद यह दोनों युवक हल्द्वानी स्मैक लेकर जा रहे थे जिन्हें लालकुआं पुलिस ने मौके से पकड़ लिया अब दोनों युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है इसके अलावा दोनों युवकों द्वारा पूछताछ में जो भी जानकारी पुलिस को मिली है उसके आधार पर इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।

बयान- अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

वही हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने दो चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, दोनो आरोपी उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं, इन दोनों आरोपियों ने 24 अक्टूबर 2019 को एक महिला से चैन लूट ली थी। सीसीटीवी की मदद और सघन चेकिंग अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी अपराध में लिप्त रह चुका है, इनके पास से लूटी गई चेन के टुकड़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं, पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page