अर्ध नग्न प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी, (जी के एम संवाददाता) कहावत सुनी होगी, एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा।कुछ ऐसे ही हालात है कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े vip शहर हल्द्वानी के।एक तो चिलचिलाती गर्मी और ऊपर से पीने का पानी भी मयस्सर न हो, गला सूखने लगे, बच्चे प्यास से तिलमिलाने लगे , और जल संस्थान के अधिकारियों के कानो में जु भी न रेंगें, तो आम जनता क्या करे, आम जन लोगो ने फिर स्थानीय पार्षदों ने अधिकारियों से तमाम फरियाद कर डाली, लिखित शिकायते भी कर ली, पर इस बिलबिलाती गर्मी में पत्थर दिल अधिकारियों का दिल न पसीजा।आखिर मजबूर होकर उजाला नगर के निवासी समाज सेवी रूमी वारसी के नेर्तत्व में आज फिर जल संस्थान पहुँच गय, और हालात से मजबूर होकर अर्ध नग्न प्रदर्शन जल संस्थान के प्रगाड़ में ही कर डाला।शायद इस उम्मीद से की अब जल संस्थान के बेशर्म अधिकारियों को कुछ तो शर्म आ जाए, और अपनी जिम्मेदारी का एहसास समझते हुए प्यासी जनता का गला तर करने का इंतजाम कर सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page